आगरा, मई 17 -- कस्बा के बाईपास रोड स्थित हाजी हरवेन शाह बाबा की दरगाह पर तीन दिवसीय उर्स शुरू हुआ है। उर्स का आगाज गुरुवार को मिलाद शरीफ के साथ हुआ। जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद उर्स में लगे झूला, सर्कस का लुत्फ उठाया। उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी इस्लाम नबी ने फीता काटकर किया। मिलाद शरीफ में मखनपुर से आए रफेद मियां, जाफरी सैयद, मुहम्मद राशिद और मोहम्मद रिफत सैय्यद ने बढ़चढ़ कर तकरीर पेश की। जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की। उर्स में लगे मेले में चरख, झूले, नाव, जंपिंग झूला का लुत्फ उठाया, दुकानों से खरीददारी की। इस मौके पर मोइस मुखिया, कासिम सलमानी, नौशाद राइन, जाहिद निजामी, फौजी बाबा, बुलंद अख्तर, मोहम्मद नवी, फैजान नवी, गुड्डू मिर्जा, आबाद मियां, मजीद राइन, मारूफ कुरैशी, हिकमत ...