कोडरमा, मार्च 11 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । होली पर्व को लेकर चंदवारा थाना परिसर में सोमवार को बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा और प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने लोगों से शांति और सौहार्द वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील की। साथ हीं लोगों से अपील की गई होली पर्व रमजान में किन्ही के भावना को ठेस नहीं पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान दें। बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इसलिए भाईचारगी को देखते हुए आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए सभी धर्म और समुदाय के लोग इस पर्व को मिलजुल कर मनाएं। प्रमुख मंजू देवी ने कहा की पूर्व की भांति इस वर्ष भी हरसंभव प्रयास होगा कि यह प...