चम्पावत, जून 15 -- लाला चम्भा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा को लेकर नागरिकों की बैठक हुई। इसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, विद्यालय प्रबंधक दरबान सिंह करायत एवं अध्यक्ष डॉ. देवी दत्त जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया। बैठक में विद्यालय के विकास और छात्रों के हित में शैक्षिक सामाजिक और भौतिक विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। विधायक प्रतिनिधि ने विद्यालय में एक हॉल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई रोहिताश अग्रवाल, पूर्व प्रधान उर्मिला चंद, सभासद तुलसी कुंवर ने विद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग देने की बात कही। प्रधानाचार्य कृष्ण वर्धन जोशी ने भी विचार रखे। बैठक में कोषाध्यक्ष मदन सिंह बोहरा, अनिल चौधरी, डॉ. विनोद जोशी, अंबा...