रामपुर, अक्टूबर 3 -- मिलक, संवाददाता । रामलीला मैदान में चल रही रामलीला मंचन के आखिरी दिन गुरुवार को देर शाम रावण के पुतला दहन किया गया।इस दौरान लोगों ने मेले का भी लुफ्त उठाया। रावण के दहन की लीला का मंचन करते हुए राम स्वरूप में लीला कर कलाकारों द्वारा बाण चला कर रावण के पुतले को आग लगाई गई। रावण वध को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और कुछ ही देर में रावण का पुतला धू धू कर जल उठा। रावण के वध के बाद भगवान राम विभीषण का राजतिलक कर सिंहासन पर बैठाया गया। इस दौरान मैदान में जय श्री राम के जयकारों की गूंज रही। हनुमान सीता माता को राम की विजय की सूचना देते हैं और इसी के साथ लीला का समापन हो जाता है।इस अवसर पर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गंगवार,नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार, समाजसेवी नरेंद्र गंगवार,संजीव गंगवार, अनूप गुप्...