रामपुर, अगस्त 29 -- मिलक। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में भगवान श्री गणेश महोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। गुरुवार को नगर स्थित कल्याण मंडप से गणपति बप्पा की शोभायात्रा का शुभारंभ राज्यमंत्री बलदेव ने फीता काटकर किया। यात्रा मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन सहित नगर के विभिन्न मार्गों से होकर नवदिया मोड़ स्थित रंगोली मंडप पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद विधि विधान पूर्वक भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की गई। शोभायात्रा में शिव पार्वती, श्री गणेश, राधा कृष्ण, खाटू श्याम, श्री विष्णु लक्ष्मी, सीताराम, हनुमान जी, श्री बालाजी महाराज आदि की झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भक्त गुलाल अबीर आदि एक दूसरे पर उड़ाते हुए बप्पा के भजनों पर झूमते नाचते गाते हुए गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते रहे। समिति के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ...