रामपुर, नवम्बर 23 -- बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाकर जेवरात और सामान सहित लाखों का माल चोरी कर लिया। गृह स्वामी के घर पहुंचने पर घटना की उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक पीड़ितों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगापुर जदीद गांव की है। गांव निवासी जगपाल, राजपाल और कृपाल उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित ट्रांजिस्टर कैंप में किराए पर परिवार सहित रहते हैं और वहीं फैक्ट्री में काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। गांव में उनका मकान बंद पड़ा था। रविवार को परिवार सहित गांव पहुंचने के बाद राजपाल ने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो देखा तीनों कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसे देख उनके होश उड़ गए। अज्ञात ...