भागलपुर, फरवरी 15 -- प्रखंड के मिलकी गांव में सैयदना दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेय का सात दिवसीय सलाना उर्स-ए-पाक का चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 फरवरी की रात से आगाज हो जाएगा। देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर परंपरानुसार बिहपुर के हिंदू कायस्थ परिवार दाता की मजार पर चादरपोशी करेंगे। इसके बाद दूसरी सरकारी चादरपोशी होगी। दूसरी सरकारी चादरपोशी होते ही देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे दोनों संप्रदायों के आम जायरीनों के द्वारा दाता की चादरपोशी, नियाज फातिहा का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इधर एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीओ रितुराज प्रताप सिंह और एसडीपीओ ओमप्रकाश भी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हें। वहीं बिहपुर खानका के गद्​दीनशीं सह कमेटी के संयुक्त अध्यक्ष कौनैन खां फरीदी, अध्यक्ष मो. इरफान आलम और सचिव मो. अबुल हसन ने बताया कि इस सात दिवसीय उर्स म...