रामपुर, जून 22 -- 11 वें अंतर्राष्टीय योग दिवस के मौके पर कस्बे के थाना परिसर,कुम्हरिया कला,शादी नगर हजीरा, बमना, माटखेड़ा, गजुपुरा, सरकड़ी, आकानगर, अहमद नगर, वगी,सलारपुर,आदि समेत दर्जनो गांवो में योग कराया गया। जिसमें ट्रेनरों ने विभिन्न प्रकार के आसनो के बारे में बताया। योग के महत्व को बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित कर सूर्य नमस्कार कराया गया।बताया कि प्रतिदिन योग कर शरीर को निरोगी बनाया जा सकता है। इस मौके पर सुभान अली,तौफीक अहमद,मलकीत सिह,अली अहमद,महमूद सैफी,शेर सिह,दर्शन लाल कम्बोज, रोविन शर्मा,सर्वेश कुमारआदि समेत ग्रामीणो ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...