वाराणसी, जनवरी 16 -- मिर्जामुराद। क्षेत्र के गौर स्थित मुस्लिम बस्ती में गुरुवार देर शाम पुलिस ने जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से ताश के 52 पत्ते और 1530 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिर्जामुराद थाने के उपनिरीक्षक मधुसूदन त्रिपाठी अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गौर मिर्जामुराद थाने के बगल में एक खाली स्थान पर कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 7 लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल मोदनवाल, बृजेश मिश्रा, आजिद उर्फ माज खान, विमलेश कुमार, बारिक, शिवम सेठ (सभी निवासी गौर मिर्जामुराद) तथा स...