गंगापार, फरवरी 10 -- मांडा, संवाददाता। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के पाली गांव स्थित प्रयागराज मिर्जापुर सीमा पर ट्रकों को प्रयागराज जाने से रविवार को रोका गया, जिससे मिर्जापुर-मांडा सीमा पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही। महाकुम्भ को लेकर मांडा पुलिस सतर्क है। मिर्जापुर सीमा पर पाली गांव के सामने मांडा थाने व भारतगंज चौकी के रंगरुट दरोगा व सिपाही लगातार कैंप कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार बड़े लगेज वाहनों को प्रयागराज जाने से पुलिस रोकती है, ताकि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। मांडा थाना क्षेत्र तीन तरफ से मिर्जापुर सीमा तक है। पुलिस की सतर्कता के बावजूद प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के लंबे कतार के चलते प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित मांडा रोड व चिलबिला बाजार मे...