सहारनपुर, मई 5 -- मिर्जापुर मिर्जापुर क्षेत्र में रविवार को देर शाम मूसलाधार बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं बागवानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बागवानों का कहना है कि इस मूसलाधार बारिश से आम की फसल को फायदा होगा। रविवार को शाम के समय आसमान में काले घने बादल छाने लगे। कुछ ही देर में आसमान में छाये यह काले घने बादल बिजली की गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही बागवानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बागवान मौ अहसान, शफीक अहमद, मौ नवाब, मौ रिजवान, मौ सालिम, मौ लुकमान, चौधरी शौकत आदि बागवानो ने बताया कि इस बारिश से आग की फसलो को बहुत फायदा होगा और बागवानो को आम की अच्छी फसल मिल पायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...