हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। सोमवार को छुट्टी से वापस जाते समय टेढ़ा निवासी एक पुलिस कांस्टेबल बांदा के पास हादसे का शिकार हो गया। बांदा से इलाज को कानपुर ले जाते समय देर रात उसकी मौत हो गई। मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव शव लाया गया तो कोहराम मच गया। सीओ सदर की मौजूदगी में कांस्टेबल का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता का 28 वर्षीय पुत्र कन्हैया गुप्ता 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में कन्हैया मिर्जापुर में तैनात था। आठ दिसंबर सोमवार को छुट्टी से वापस ड्यूटी के लिए बाइक से मिर्जापुर के लिए निकाला था। शाम करीब चार बजे कन्हैया को बांदा शहर के शुकुल कुआं के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी और कुचलता हुआ नि...