भदोही, अक्टूबर 2 -- भदोही, संवाददाता। मिर्जापुर जिले के चुनार निवासी किन्नर पूनम ने औराई थाने में तहरीर दिया। कहा कि वह अपनी थार गाड़ी लेकर रिश्तेदार रीना किन्नर के यहां जा रही थी। औराई चीनी मिल गेट के पास हाइवे पर घोसिया निवासी हलीम ने वाहन को ओवरटेक करके गाड़ी की चाभी को निकाल लिया। आरोपित ने मारपीट संग रुपयों की मांग की। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक रामसरीख गौतम ने बताया कि घटना 29 सितंबर की शाम की है। मामले में आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...