मिर्जापुर, अगस्त 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा का जलस्तर तीन सेमी प्रति घंटे घट रहा है। मंगलवार की शाम छह बजे गंगा का जलस्तर 72.840 मीटर रिकार्ड किया गया। गंगा का यह जलस्तर चेतावनी बिंदु से तीन मीटर 88 सेमी नीचे आ गया है। बाढ़ प्रभावित गांवों में तेजी से पानी घट रहा है। जिन गांवों से बाढ़ का पानी हट रहा है। उन गांवों में खर-पतवारों के सड़ने से दुर्गंध उठ रही है। अभी तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से 365 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इससे 254 गांवों की फसल जहां बाढ़ के पानी में डूब जाने से नष्ट हो गई है। वहीं कोन, सीखड़, मझवां ब्लाक में बोई गई सब्जी बाढ़ के पानी में डूब जाने से नष्ट हो गई। वहीं जिन गांवों से बाढ़ का पानी ...