साहिबगंज, जून 15 -- मंडरो। मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन चौक होते रक्सी स्थान जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है। सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान हैं। यहां प्रतिदिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना होते रहती है। उधर, मिर्जाचौकी-भगैया सड़क पर चौबीसों घंटा सभी घरों से निकलने वाला नाली का गंदा पानी बहने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गंदे नाली के पानी से उत्पन्न जल जमाव की समस्या से रेल यात्रियों सहित आम राहगीर भी परेशान हैं। लोग इसी गंदे पानी में घुस कर आना जाना कर रहा हैं। पानी के बदबु से लोग बहुत परेशान हैं। आस पास के दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि मिर्जाचौकी से भगैया, मंडरो होते हुए बोआरीजोर तक पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण करा रहे संवेदक की लापरवाही से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इन लोगों का कहना है कि संबंधित संवेदक सड़क बनाने से पहल...