साहिबगंज, अगस्त 17 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ी खुटाना अस्पताल व मुढ़ी मील के पीछे खेत से श्रीलाल मुर्मू (23)नामक युवक का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। बताया जाता है कि बीते 14 अगस्त की शाम को धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या की गई है। मृतक के बहनोई ताला बाबू टुडू के बयान पर मिर्जाचौकी थाना में माथाडीह ग्राम के राजेश राय के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पत्नी मंझली हांसदा के मुताबिक बीते गुरुवार को भगैया कौड़ी कुटाना में फुटबाल टुर्नामेंट सह मेला देखने के लिए पति श्रीलाल मुर्मू अपने बहनोई ताला बाबू टुडू के साथ गया था। देर शाम तक घर नहीं आने पर काफी खोजबीन की, पर पता नहीं चल पाया । शनिवार को गांव के लोगों ने बताया कि एक युवक का...