काशीपुर, मई 17 -- बाजपुर। शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र मसवासी में मिर्च तोड़ने को लेकर महिलाओं में विवाद हो गया। इस विवाद में ग्राम कनौरा निवासी एक महिला घायल हो गई। गांव कनौरा निवासी 50 वर्षीय शरीफन अपने गांव के एक ठेकेदार के साथ शनिवार को सुबह मजदूरी पर मिर्ची तोड़ने के लिए यूपी के मसवासी गई थी। इस दौरान खेत में मिर्ची तोड़ते समय गांव की कुछ महिलाओं से मिर्ची तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर आरोपी तीन से चार महिलाओं ने शरीफन के सिर पर लोहे की बाल्टी से वार कर दिया। जिसमे शरीफन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजनों ने बाजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...