गाजीपुर, फरवरी 13 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। क्षेत्र स्थित बहुआरा में स्वर्गीय गौहर मेमोरियल स्टार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ। फाइनल में मिर्चा ने उसिया को 3-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान तौकीर खान ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि अजहर अंसारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले हाफ में मिर्चा के खिलाड़ी ने कलात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ हाफ में मिर्चा ने दो और गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया। उसिया की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन मिर्चा की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने सफल नहीं हो सकी। फुटबॉल मैच में...