हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। एपिलेप्सी डे पर सोमवार को मैट्रिक्स हॉस्पिटल में मरीजों और आम लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया कि मिर्गी को लेकर समाज में अब भी कई मिथक और गलतफहमियां हैं, जबकि सही जानकारी और समय पर उपचार से यह स्थिति पूरी तरह नियंत्रित की जा सकती है। मुख्य वक्ता न्यूरोसर्जन डॉ. अखिलेश जोशी ने मिर्गी के कारण, लक्षण और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिर्गी एक वैज्ञानिक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसका इलाज केवल चिकित्सकीय तौर पर संभव है। प्रतिभागियों को जागरूकता संबंधी सामग्री वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...