उरई, दिसम्बर 26 -- उरई, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र की राजेन्द्र नगर चौकी से लगभग 200 मीटर पहले हाथी मंदिर के सामने वाली एक गली में नाली के पास युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद राजेन्द्र नगर/तिलकनगर चौकी इंचार्ज रमाशंकर तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाकर मरने वाले की शिनाख्त कराई। जिस पर पता चला कि मृतक का नाम आशीष उर्फ गोलू उम्र लगभग 35 साल पुत्र सीताराम निवासी मुहल्ला राजेन्द्र नगर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आशीष उर्फ गोलू को मिर्गी का दौरा पड़ता था। वह शराब पीने का आदी भी था। चौकी इंचार्ज ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...