सासाराम, मार्च 10 -- डेहरी। ट्रेन से यात्रा करने आए यात्री के स्टेशन परिसर में मूर्छित होकर गिरने की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने यात्री को अस्पताल पहुंचाकर उसे बचाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि सोमवार की सुबह एक यात्री आरक्षण प्रणाली के पास गिरकर बेहोश हो गया था। रेलवे डॉक्टर को सूचना देते हुए उसे प्राथमिक चिकित्सा दिया गया। उसकी हालत में सुधार हुआ तो बताया कि वह बक्सर थाना अंतर्गत नेहरू नगर निवासी किशुन सेठ का 40 वर्षीय पुत्र बिक्रमा सेठ है। वह यहां रिस्तेदारी में आया था। अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...