कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता राज्य निर्वाचन आयुक्त के मोहलत देने के बाद भी एक लाख 64 हजार 444 डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन नहीं हो सका। मियाद पूरी होने के बाद भी स्थिति खराब मिलने पर एडीएम ने नाराजगी जाहिर की है। एडीएम ने सभी एसडीएम व बीडीओ की इस मामले में जवाबदेही तय करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में पंच स्थानीय चुनाव की मतदाता सूची में संभावित एक लाख 64 हजार 444 डुप्लीकेट मतदाता हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश जारी किया था कि इन सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए। साथ ही मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर रखते हुए दूसरी ग्राम पंचायतों से उनका नाम विलोपित किया जाए। इसके लिए आठों ब्लॉकों के बीडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया था। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) की देखरेख में सत्यापन का कार्य होना ...