हाथरस, मई 16 -- फोटो- 53 मियां खिन्ना-खिन्नी की मजार पर लगा उर्स सहपऊ। क्षेत्र के गांव ढकपुरा मार्ग पर स्थित मियां खिन्ना-खिन्नी की मजार पर एक दिन के उर्स का आयोजन किया गया । उससे पहले मुसलमानों ने मियां पर चढ़ाने के लिए बाजार में चादर यात्रा भी निकाली । ग्रामीणों ने उर्स में पहुंच कर खिन्ना-खिन्नी मियां पर चादर चढ़ाकर उनसे क्षेत्र के अमन चैन की दुआं की मांगी। शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से उर्स में सुनील सिंह एस आई के अलावा अन्य पुलिस भी तैनात रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...