गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वांचल में अमन शान्ति का पैगाम देने वाले इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के जन्मदिन पर कमेटी ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके मोहद्दीपुर स्थित आवास पर जाकर बुके दिया व मिठाई खिलाकर जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की। जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में एक मैरिज हॉउस पर गरीब व बेसहारा बच्चों को मिठाई, बिस्किट, चिप्स व ठंडा पानी पिला कर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद वसीम इकबाल, शकील शाही, आफताब अहमद (घोसी), हामिद अंसारी, अबु नसर सिद्दीकी, मोहम्मद वसीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...