देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर मियांवाला फ्लाईओवर से गुजर रहे ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि मंगलवार रात को सिटी कंट्रोल रूम से फायर स्टेशन को सूचना दी गई कि मियांवाला फ्लाईओवर पर एक ट्रक में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक डिलीवरी होज पाइप से पानी की बौछार कर आग को बुझा दिया। आग लगने के दौरान ट्रक से उसका चालक और क्लीनर समय रहते उतर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...