सीतामढ़ी, मई 4 -- बाजपट्टी। माधोपुर चतुरी पंचायत के गोरार स्थित मैदान में शनिवार को खेले गए अहमद रजा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मिन्हाज इलेवन शीशों (दरभंगा) की टीम ने एनएमसीसी मस्सा (दरभंगा) की टीम को शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमाया। मस्सा की पूरी टीम 16 वे ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शीशों की टीम 11 वे ओवर में ही मैच को जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनसुराज नेता अजीत फौजी तथा वरीय राजद नेत्री वंदना कुमारी ने विजेताओं में पारितोषिक वितरण किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑल राउंडर मो. आसिफ, सैफ खान को मैन ऑफ द सीरीज, रोहित को बेस्ट बैट्समैन, मो आमिर को बेस्ट बॉलर और केशव को बेस्ट फील्डर के पुरस्कार से नवाजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...