भभुआ, दिसम्बर 2 -- (पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड के जैतपुर कला गांव के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन परिसर के पास मनरेगा विभाग के बने मिनी स्टेडियम की घेराबंदी नहीं हो सका है। इस वजल से स्टेडियम में मवेशियों का झुंड घुस जा रहा है। स्टेडियम में बने बास्केटबॉल के कोट के लोहे के खंभे की रखरखाव नहीं की जा रही है। मवेशी इस मैदान में मलमूत्र त्यागकर गंदगी फैला रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। अफसरों के पद खाली रहने विकास प्रभावित भगवानपुर। प्रखंड के बीपीआरओ, बीईओ, आवास पर्यवेक्षक, सीडीपीओ सहित कई पदाधिकारियों का पद महीनों से खाली पड़ा है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रभारी पदाधिकारी इन विभागों को संचालित किया जा रहा है। दो जगह ड्यूटी करने की वजह से अधिकारी एक प्रखंड में नियमित समय नहीं पाते हैं, जिससे वि...