हल्द्वानी, फरवरी 15 -- भीमताल। भीमताल स्थित मिनी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर सभासद शुभम नैनवाल ने शनिवार को सीडीओ अशोक कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा। सभासद ने बताया, वार्ड नंबर 8 में सिडकुल एरिया के पास मिनी स्टेडियम है। खेल महाकुंभ के ब्लॉक स्तर का आयोजन भी इसी मैदान में आयोजित होता है। इस मैदान में महिलाओं की तरफ से योगा भी कराया जाता है। आसपास के क्षेत्र में रहने वाले बच्चे भी प्रतिदिन मैदान में खेलते रहते हैं। लेकिन मैदान की स्थिति दयनीय है। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से ओपन थियेटर, योगा सेंटर, रैलिंग एवं सोलर लाइट आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...