प्रयागराज, अगस्त 17 -- नगर निगम सदन की सोमवार को प्रस्तावित बैठक भी स्थगित कर दी गई है। नगर निगम परिसर स्थित नए भवन के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से बैठक होने वाली थी। सचिव परिषद पीके मिश्रा ने रविवार शाम अगली तारीख की घोषणा तक बैठक स्थगित किए जाने की जानकारी दी। इससे पहले 16 अगस्त को बैठक होने वाली थी। सचिव परिषद ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। सोमवार को उच्च सदन की बैठक होने की वजह से मिनी सदन की बैठक नहीं हो सकती है। त्योहारों की तैयारी पर चर्चा के लिए महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी के निर्देश पर पहले 17 अगस्त को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नगर निगम के अधिकतर अधिकारियों के अवकाश पर होने के कारण 17 अगस्त की बैठक टाली गई है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 15 व 16 अगस्त को क्रम...