पिथौरागढ़, जून 8 -- 70वें वार्षिक खेलोत्सव में सत्यवान सिंह रावत मैमोरियल मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। सीनियर बालक व बालिका वर्ग,जूनियर बालक व बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। रविवार को मुनस्यारी के वार्षिक खेलोत्सव में मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। सीनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता में जीवन सिंह पहले,खुशाल बोरा दूसरे,जितेश जाट तीसरे,महेश नाथ चौथे,बाला कुमार पांचवे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में माया कुमारी प्रथम,मीना कोरंगा दूसरे,दीपिका सामंत तीसरे,किरन चौथे,हेमलता तिवारी पांचवे स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग में कैलाश कुमार पहले,गोविंद सिंह धामी दूसरे,लवराज कोरंगा तीसरे,हिमांशु बिष्ट चौथे,पुनीत भंडारी पांचवे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में खुशबू जोशी पहल...