गिरडीह, मार्च 9 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के पुनित राय स्टेडियम में रविवार को स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक लगभग दस किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । मैराथन दौड़ का आयोजन धनवार प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेयडीह पंचायत के रूपुटोला निवासी असिस्टेंट कमानडेंट वैधनाथ शंकर ने किया। मैराथन दौड़ में प्रखंड क्षेत्र के बाजार सहित कई ग्राम के सभी उम्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मैडल, ट्रॉफी के साथ साथ नकद पुरस्कार दिया गया। इस क्रम में पवन सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हज़ार एक सौ रूपये, दीपक कुमार को द्वितीय पुरस्कार तीन हज़ार एक सौ रूपये एवं शैलेश राम को तृतीय पुरस्कार...