बहराइच, जून 19 -- रुपईडीहा। बुधवार की रात साढ़े आठ बजे रुपईडीहा से नानपारा की ओर जा रहे मिनी बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों गम्भीर घायल हो गए। मिनी बस चालक कूदकर भाग गया। दोनों घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घायलों में विनोद कुमार का इलाज बहराइच में चल रहा है। दूसरे युवक मोती पुत्र हरख साहू निवासी लछमनपुर भदवारा थाना मटेरा को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के निधिनागर संकल्पा निवासी सुरेश कुमार साहू ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। रुपईडीहा थाने के क्राइम इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वाहन थाने में खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...