कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- कोखराज के चाकवन के सामने हाईवे पर सड़क पार कर रहे रामराज पुत्र बंशीलाल निवासी जीवनगंज, संदीपन घाट को मिनी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा है। गंभीर चोट होने पर अधेड़ को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। हादसे की खबर मिलने पर परिजन बदहवास हालत में आए। हालत देखकर उनके होश उड़े हैं। हादसे के बाद चालक मिनी बस को लेकर मौके से भाग निकला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...