रुडकी, मई 28 -- मिनी ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बुधवार को दुर्घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बुधवार की सुबह दिल्ली के नरेला निवासी रविंद्र कुमार, रजनीश कुमार और लोकेश कुमार अपनी कार से दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। वह मंगलौर गुड़ मंडी के पास देवबंद तिराहे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे मिनी ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। मिनी ट्रक से टक्कर के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...