मोतिहारी, मई 22 -- मोतिहारी, निसं। मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललबेगिया गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। साथ ही एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर थाना क्षेत्र के ललबेगिया गांव निवासी जग्रनाथ ठाकुर है, जो अपने ग्वास में हथियार बनाने का काम करता था। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मोतिहारी-ढाका पथ पर ललबेगिया पुल के समीप बाइक सवार बदमाश चिरैया थाना क्षेत्र के सोनवरिया गांव निवासी वक्किी कुमार को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर ललबेगिया गांव में हथियार बनाने वाले जग्रनाथ ठाकुर के ग्वास पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जग्रनाथ ठाकुर को गिरफ...