लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि जायद 2026 में दलहनी फसलों को बढ़ावा देने को राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बसंतकालीन गन्ना की खेती करने वाले किसानों को गन्ने के साथ अन्त: फसली खेती के लिए उर्द व मूंग के बीज व बीज मिनीकिट (4किलोग्राम) निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना का उद्देश्य गन्ने के साथ अंतःफसली खेती को प्रोत्साहित करना और किसानों की आय बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान कृषि विभाग के दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) पर बुकिंग करा लें। उर्द व मूंग के बीज की बुकिंग 20 जनवरी तक और मिनीकिट की बुंकिग 15 जनवरी तक की जा सकेगी। एक किसान एक हेक्टेयर क्षेत्रफल को अधिकतम 20 किलोग्राम उर्द या 20 किलोग्राम मूंग के...