लोहरदगा, जून 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय फुटबाल रेफरी सोमा उरांव अपने चंडीगढ़ प्रवास के दौरान आई लीग फुटबाल क्लब, मिनर्वा फुटबाल अकादमी के मालिक और अंडर 19 इंडिया टीम के खिलाड़ी रंजीत बजाज से उनके इंडिया के प्रसिद्ध फुटबाल क्लब मिनर्वा फ़ुटबाल अकादमी मोहाली चंडीगढ़ जा कर मुलाकात की। लोहरदगा साहित झारखंड में फुटबाल खिलाड़ियों के विकास की बात की। इस दौरान रंजीत बजाज ने कहा कि झारखंड में फुटबाल की असीम संभावना है। वहां के युवाओं में फुटबाल के प्रति अलग ही जुनून है। वहां के खिलाड़ियों को सिर्फ मार्गदर्शन और एक अच्छी सुविधा देने आवश्यकता है। रंजीत बजाज ने कहा कि अभी हमारे पास झारखंड के दो खिलाड़ी हैं। अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लोहरदगा जिला फुटबाल संघ के सचिव सोमा उरांव ने लोहरदगा आने का निमन्...