नई दिल्ली, मई 26 -- Surya Guru Yuti 2025 Horoscope: सूर्य हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। जून में सूर्य ग्रहों के राजकुमार बुध की मिथुन राशि में गोचर करेंगे। सूर्य का मिथुन गोचर 15 जून को होगा और करीब एक माह तक इसी राशि में रहेंगे। मिथुन राशि में देवगुरु बृहस्पति पहले से विराजमान हैं। इस तरह से मिथुन राशि में सूर्य व गुरु की युति बनेगी। सूर्य-गुरु की युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ भाग्यशाली राशियों पर सूर्य-गुरु की युति से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। जानें सूर्य-गुरु की युति से किन राशियों को होगा लाभ- 1. कन्या राशि- सूर्य-गुरु का मिलन कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है। व्यापारी वर्ग को मुनाफे के संकेत हैं। नौकरी पेशा में तरक्की मिल सकती है। मेहनत रंग लाएगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पार्टन...