मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- मोतिहारी, हिप्र.। बलुआ व्यवसायी संघ की विशेषाधिकार समिति व कार्यकारिणी की बैठक संघ के संस्थापक व नगर निगम के उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद की अध्यक्षता में उनके बलुआ स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक शाम सात बजे से रात्रि नौ बजे तक चली। बैठक में सत्र 2026 के लिए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय, महासचिव संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता व संजीव रंजन ,कोषाध्यक्ष दिवाकर कुमार, सह सचिव संजीव श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य दीपक स्वर्णकार, अशोक प्रसाद, पुष्कर कुमार, अजय कुमार सिंह चुने गये। वहीं संगठन में बेहतर तालमेल व समन्वय बनाए रखने के लिये राहुल शर्मा को फिर से संयोजक का दायित्व सौंपा गया। इस चुनावी प्रक्रिया को सफल संचालन करने में महेश चन्द सिद्ध, शेखर श्रीवास्त...