दरभंगा, अगस्त 11 -- जाले। रतनपुर स्थित गंगेश्वरस्थान में बाबा गंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष शिवनारायण ठाकुर की अध्यक्षता एवं उद्घोषक डॉ. रामसेवक ठाकुर के संचालन में आयोजित श्रावणी मेला महोत्सव में गत नौ अगस्त की रात भक्ति एवं लोक संगीत की कर्णप्रिय धारा बही। मिथिला और मगध के कलाकारों से सजे सांस्कृतिक मंच ने ऐसी समा बांधा कि श्रद्धालु देर रात तक उसमें गोते लगाते रहे। ख्यातिप्राप्त युवा लोक गीत एवं गजल गायिका डिम्पल भूमि के मैथिली और हिंदी भजन एवं लोक गीतों की बेमिसाल प्रस्तुति की श्रोताओं ने तालियां बजाकर जमकर सराहना की। डिम्पल की 'सांसों की माला पे, सिमरूं मैं शिव का नाम, अब तो दुनियादारी से है, मेरा क्या काम.... और 'बाबा बैद्यनाथ हम आयल छी भिखरिया अहां के दुअरिया ना..., की दर्शकों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अंत मे...