समस्तीपुर, मई 21 -- बिथान.। जगमोहरा में त्रिवेणी संगम स्थल पर मिथिला महाकुंभ में अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। बता दें कि अंतिम स्नान के लिये लोग सुबह से ही त्रिवेणी संगम पर आने लगे थे। श्रद्धालुओं को नदी के किनारे पहुंचने व बांध के नीचे उतरने में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण स्नान के बाद महिलाओं को अपने कपड़े बदलने के लिए भी सुरक्षित जगह नहीं मिल रहा था। श्रद्धालुओं में हर आयु वर्ग के लोग शामिल थे। वहीं खगड़िया सहित अन्य जगहों से आये श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद प्रसन्नता जताते हुये कहा कि मेरा जीवन सफल हुआ। मैंने भी मिथिला महाकुंभ में डुबकी लगा लिया। वहीं स्नान के बाद हवन व मंदिर में पूजा करने के लिए भी लोग कतारबद्ध हो अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मौके पर अध्यक...