सहरसा, दिसम्बर 14 -- महिषी। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना 2025-26 के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंदह के छात्र-छात्राओं का दल शनिवार को बिहार दर्शन पर रवाना हुआ। स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को विदा किया। परिभ्रमण के दौरान उन्हें मधुबनी स्थित मिथिला हाट ले जाया गया, जहां साथ चल रहे शिक्षक स्थल के महत्व, इतिहास और सांस्कृतिक विशेषताओं से परिचित कराएंगे। प्रधानाध्यापक के अनुसार यह योजना बच्चों को धार्मिक व दार्शनिक स्थलों को नजदीक से देखने और उनकी ऐतिहासिकता समझने का अवसर देती है। मौके पर सभी शिक्षक - शिक्षिकाए मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...