दरभंगा, अप्रैल 22 -- दरभंगा। मिथिला के लिए 24 अप्रैल बड़ा दिन होने वाला है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी के बिदेश्वर स्थान पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री वहां पंचायत प्रतिनिधि से संवाद करेंगे। ये बातें सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कही। वे सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, उस राज्य तथा उस क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात लेकर आते हैं। बिदेश्वर स्थान में प्रधानमंत्री कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पंचायती राज प्रतिनिधियों के संवाद करते हुए उनके बेहतरी के लिए काम करेंगे। मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम है। इसमें दलगत भावना से ऊपर उठकर अधिक से अधिक संख्या मे...