सहरसा, फरवरी 10 -- सहरसा, रंजीत। मिथिलांचल से चार गुना अधिक कोसी और सीमांचल में मखाना उत्पादन होता है। टॉप पांच मखाना उत्पादन वाले जिले में कटिहार पहले, पूर्णिया दूसरे, सहरसा तीसरे, सुपौल चौथे और मधुबनी पांचवें नंबर पर है। दरभंगा छठे, अररिया सातवें, मधेपुरा आठवें, किशनगंज नौवें, खगड़िया दसवें और सीतामढ़ी 11वें नंबर पर है। कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल को मिलाकर कुल 36 हजार 727 हेक्टेयर में मखाना की खेती होती है। जिसमें 28 हजार 634 हेक्टेयर में मखाना की खेती कोसी और सीमांचल के आठ जिले में होती है। वहीं मिथिलांचल के 8093 हेक्टेयर में मखाना खेती तीन जिले में होती है। सहरसा जिले में 3678 हेक्टेयर में मखाना की खेती से सात हजार 447.95 प्रति हेक्टेयर टन गुड़िया और 2979.18 लावा उत्पादन होता है। वहीं कटिहार जिले में 6843 हेक्टेयर में मखाना की खेती से 13...