अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के अश्विनीपुरम पुरम कालोनी निवासी एक शख्स से ठगी का मामला सामने आया है। पीडित ने साइबर पुलिस से होल्ड कराने के बाद रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई है। पीड़ित अजय प्रताप सिंह पुत्र स्व.गजराज सिंह का कहना है कि एक शख्स ने उनको मित्र कुलदीप बनकर फोन किया। फोन करने वाले ने खाते में 55 हजार रूपये भेजने की बात कही और इमरजेंसी का हवाला देते हुए इस रकम को उनके कार्यालय के कर्मचारी दिनेश के यूपीआई पर भेजने का अनुरोध किया। 55 हजार रूपये क्रेडिट होने का मैसज मिलने के बाद रकम को ट्रांसफर कर दिया। अपना बैंक खाता चेक किया तो ठगे जाने की जानकारी हुई। साइबर सेल से शिकायत कर 1829 और 9996 रूपये होल्ड कराया है। रकम खाते में वापस कराने के लिए नगर कोतवाली को शिकायत दी है। नगर कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्...