बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। मुंडेरवा थाने के कराह पिठिया गांव के पास एक युवक की पिटाई कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में मोहम्मद अहिया निवासी जमोहट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ने बताया मेरा बेटा अरशद मुंबई में फर्नीचर का काम करता है। अरशद अपने मित्र मोहिजुद्दीन निवासी उचहरा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को छोड़ने उसके घर जा रहा था। कराहपिठिया चौराहे पर उसके बेटे को लोकई, टोकई, रामकिशुन, रामसूरत, बुधई, गोपाल, पटेल निवासी कराहपिठिया ने लाठी, डंडा, चाकू, बेल्ट से मारेपीटे। मारपीट में उसे गंभीर चोट लगी। मौके पर लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। किसी तरह बेटे ने मां को फोन किया तो हम लोग पहुंच कर इलाज कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...