लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- नवीन तहसील के पास स्थित मेडोलक्स अस्पताल को सीएमओ खीरी के निर्देश पर तहसीलदार ज्योती वर्मा व डॉ रवि मोहन गुप्ता ने सील कर दिया है। बीते कई माह पहले क्षेत्र की एक महिला का इलाज के दौरान मौत के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी। बुधवार को तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पताल पहुचकर हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...