लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- सड़क किनारे पैदल घर जा रहे एक पत्रकार सहित तीन लोगों को गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को मितौली सीएचसी भेजवाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक मासूम को लखनऊ भेजा दिया गया है। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता में गुरुवार रात एक काले रंग की गाड़ी ने पैदल अपने 7 वर्षीय पोते छोटकू के साथ घर जा रहे रमेश चंद शुक्ला और उनके साथी सुधाकर को टक्कर मार दी। हादसा मैगलगंज मार्ग पर पटेल टेंट हाउस के पास हुई थी। टक्कर के दौरान छोटकू गाड़ी में नीचे फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई स्कार्पियो गाड़ी ने पंजाब नेशनल बैंक के पास सामने से आ रही एक अर्टिगा कार में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार बाल-बाल बचे। स्कार्...