पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। डीआईओएस राजीव कुमार ने बताया कि जिलेभर के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं के लिए मिड लाइन अस्सिमेंट परीक्षा 15 दिसंबर को कराई जाएगी। परीक्षा सुबह दस बजे से साढ़े 11 बजे तक होगी। पेपर हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 15-15 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर ओएमआर आधारित होगा। सभी स्कूलों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। परख एप से प्रधानाचार्य ओएमआर को स्कैनिंग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...