गोंडा, जुलाई 30 -- गोण्डा। बकाया मानदेय भुगतान, वर्ष में 12 माह का मानदेय दिए जाने समेत विभिन्न मांगो के समर्थन में बुधवार को उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले लोगों ने मांग पत्र सौंपा। मांग की कि रसोइया को मानदेय का नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा है। स्कूल मर्जर व कंपोजिट विद्यालय बनाने में रसोईया कार्मिकों के नियोजन की निरंतरता स्पष्ट की जाए। उन्हे सम्मान से जीवन यापन के लिए न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मानदेय दिया जाए। इस मौके पर मो सुहेल, संतोषी मौर्य, मुस्ताक अहमद, सदानंद गिरि, कृष्णनरायन वर्मा, प्रहलाद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...